इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन पर बमबारी रोकने के लिए आक्रामक आर्थिक दबाव का रुख अपनाया है, जिसमें भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाना भी शामिल है।
मीट द प्रेस में जेडी वेंस ने कहा कि इन कदमों का मकसद रूस की तेल अर्थव्यवस्था से होने वाली आमदनी को कम करना है, ताकि वह युद्ध जारी न रख सके। मीडिया रिपोटर्स की माने तो वेंस ने भरोसा जताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया मुलाकात के बाद पैदा हुई संभावित अड़चनों के बावजूद अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है।
खबरों की माने तो वेंस ने कहा कि ट्रंप ने रूस पर कड़ा आर्थिक दबाव बनाया है, उदाहरण के लिए भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाकर रूस की तेल से कमाई को मुश्किल किया। उन्होंने बताया कि ट्रंप ने यह संदेश देने की कोशिश की कि अगर रूस हमले रोक दे तो उसे फिर से वैश्विक अर्थव्यवस्था में शामिल किया जा सकता है।
pc- Mint
You may also like
एससीओ देशों के बीच मानवीय आदान-प्रदान कार्यक्रम पेइचिंग में आयोजित
मालदा में वाम मोर्चा का जुलूस, गंगा नदी के कटाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग
रायपुर : बंद बोरी में मिली युवक की लाश, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार
कार को टक्कर मार खाई में जा गिरा अनियंत्रित ट्रक
भगत की कोठी से एक और रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन शुरू