इंटरनेट डेस्क। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लगभग 18 दिनों के बाद स्पेस से लौट रहे है। उन्होंने अपने फेयरवेल स्पीच में कहा कि भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षा, निडरता, आत्मविश्वास और गर्व से भरा नजर आता है। शुक्ला ने भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के 1984 में कहे शब्दों को दोहराते हुए कहा, आज भी भारत ऊपर से सारे जहां से अच्छा दिखता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आयोजित विदाई समारोह में यह कहा।
क्या कहा शुक्ला ने
मीडिया रिपोटर्स की मानरे तो शुक्ला ने आईएसएस में अपने प्रवास का जिक्र करते हुए कहा, यह मुझे जादुई सा लगता है... यह मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि वह अपने साथ बहुत सारी यादें और सीख लेकर जा रहे हैं, जिन्हें वह अपने देशवासियों के साथ साझा करेंगे। आईएसएस पर 18 दिन के गहन वैज्ञानिक प्रयोगों के बाद शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की विदाई हो गई।
वापसी यात्रा शुरू करेंगे
सोमवार को पृथ्वी के लिए अपनी वापसी यात्रा शुरू करेंगे। शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री- कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड एवं हंगरी के मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और टिबोर कापू, ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत 26 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। अंतरिक्ष यात्री सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7.05 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4.35 बजे) से आईएसएस से धरती के लिए बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं।
pc- news18 hindi
You may also like
Pimples And Digestion: क्या आपके चेहरे पर भी हैं पिंपल्स? तो ये हो सकते हैं कारण, पढ़ें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
लाहौर से कराची जाने वाले यात्री को विमान से भेज दिया गया जेद्दा !
सात घंटे रूकने के बाद आधी रात में मानसूनी बारिश का दौर सुबह तक चला
Nimisha Priya Case : निमिषा प्रिया की फांसी रुकवाने का भारत ने यमन सरकार से किया था अनुरोध, नहीं मिला आश्वासन, अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
थोक महंगाई दर जून में गिरकर 14 महीने के निचले स्तर -0.13 प्रतिशत पर रही