इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होेते रहते हैं, कभी मेट्रो के तो कभी ट्रेन के। इनमें कभी प्यार तो कभी झगड़ा देखने को मिलता है। लेकिन एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर नेपाल में हुए प्रदर्शन का बताया जा रहा है। वीडियो को शेयर करने वाले ने लिखा है कि जब पत्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें और पति पुलिस में हो और जब दोनों आमने-सामने आए तो क्या होता है। हालांकि राजस्थान खबरें इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या हैं वीडियो में
मीडिया रिपोटर्स की मानपे तो वीडियो में एक शख्स पुलिस की वर्दी पहने ड्यूटी पर तैनात है वहीं एक महिला उसके सामने तख्त लेकर खड़ी है और उसके चेहरे के पास आकर चिल्ला रही है, मुस्कुरा रही है और ऐसा लग रहा है कि उसे चिढ़ा रही है। इस वीडियो पर लोगों के जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। महिला और पुलिस वाला दोनों सामने खड़े हैं, यह वीडियो इंस्टा पर ट्रेंड कर रहा है।
क्या लिखा हैं
इस वीडियो पर एक ने लिखा है, बहुत अच्छा नज़ारा है भाई। दूसरे ने लिखा है कि हमारे यहां ऐसा सोचते हैं ये करने से पति देव की नौकरी खतरे में आ जाएगी। तीसरे ने कमेंट किया है इस वार को मैं क्या नाम दूं।
pc- jansatta
You may also like
अरविंद केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर हैं : प्रवीण खंडेलवाल
आरएसएस देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए काम करता है: शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
मां नहीं बन पा रही थी पत्नी` फिर पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ
रोहित शर्मा से BCCI ने छिनी कप्तानी, छलका दिग्गज खिलाड़ी का दर्द, नए कप्तान शुभमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात
भारी बारिश से जलपाईगुड़ी जलमग्न, बानरहाट-बिन्नागुड़ी में भी बाढ़ के हालात