इंटरनेट डेस्क। नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल का एक बड़ा बयान सामने आया है और इस बयान के कारण थोड़ी विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कभी बड़े युद्ध लड़े ही नहीं गए। महाराजा सूरजमल के अलावा एक या दो राजा ऐसे हुए होंगे जिन्होंने युद्ध किए लेकिन राजस्थान की ज्यादातर रिसायतों के राजाओं ने लड़ाईयां लड़ी ही नहीं बल्कि समझौते किए।
क्या बोले बेनीवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि जब मुगल सेना हमला करने आती थी तो युद्ध के बजाय राजा रिश्तेदारी करके समझौता कर लेते थे। बेनीवाल बोले कि राजस्थान का इतिहास उठाकर पढ़ लो। उन्होंने यहा तक कहा कि कई मामलों में तो यहां के राजाओं ने अपनी बेटियां मुगलों को देकर उनसे रिश्तेदारी कर ली। इस तरह से संबंध स्थापित करके राज करते रहे। बेनीवाल के इस बयान का विरोध भी शुरू हो गया है।
बेटी देकर बनाते थे रिश्ता
खबरों की माने तो आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में कभी लड़ाइयां लड़ी ही नहीं गई। बेनीवाल ने कहा कि जब कोई मुगल शासक सेना लेकर आता था तो कई शासक 70 किलोमीटर सामने जाकर कहते थे कि यहां मत आना, हम बेटी लेकर आ रहे हैं। वहीं रुक जाओ, बच्ची लेकर आ रहे हैं और दे देते थे। बेटी देकर उनसे संबंध स्थापित करते और राज का मजा लेते थे।
pc- ndtv
You may also like
20 मई से इन 3 जगहों पर भी कर सकते हैं पिंडदान, जरूर जानें इनके नाम
आज का वृषभ राशिफल, 20 मई 2025 : अधिकारियों और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा
बस 10 साल काम, फिर पैसा ही पैसा! ये 10 कोर्स कर सकते हैं अर्ली रिटायरमेंट का सपना पूरा
देवो के देव लिखेंगे 20 मई को इन 4 राशि वालों की बेहद सुनहरी किस्मत
Aaj Ka Panchang, 20 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय