इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की विधानसभा सीट अंता पर होने वाले उपचुनाव के लिए आखिरकार भाजपा ने आज अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। बड़ी मशक्कत के बाद पार्टी ने नाम तय किया है। लंबे मंथन और अटकलों के बाद पार्टी ने बारां पंचायत समिति के प्रधान मोरपाल सुमन को टिकट दिया हैं और उन पर भरोसा जताया है। मोरपाल सुमन को टिकट देने के पीछे भाजपा की साफ रणनीति दिखती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी ने स्थानीय पहचान और जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की है। पार्टी ने उन्हें लो प्रोफाइल नेता और जनसेवक की छवि के साथ मैदान में उतारा है, जैसा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहले ही संकेत दिया था।
कौन हैं मोरपाल सुमन?
मोरपाल सुमन बारां पंचायत समिति के वर्तमान प्रधान हैं, उन्होंने दिसंबर 2021 में हुए पंचायत राज चुनाव के बाद जनवरी 2022 में पदभार ग्रहण किया था, उनकी पत्नी नटी बाई भी वर्तमान में सरपंच (प्रशासक) हैं, उनका माली समाज से आना, अंता क्षेत्र में एक प्रभावी वोट बैंक को साधने की भाजपा की कोशिश है।
pc- firstindianews.com
You may also like
सुशासन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बिहार की जनता वोट करेगी : मुख्तार अब्बास नकवी
दीपिका चिखलिया का नया एआई वीडियो ट्रेंड: क्या है इस जादुई मर्जिंग का राज?
परबत्ता विधानसभा सीट पर जेडीयू-आरजेडी के बीच शह-मात की जंग, जानें कौन किस पर भारी?
Maulana Sajid Rashidi's Objectionable Statement On Hindu Religious Leaders : मौलाना साजिद रशीदी ने अब हिंदू धर्म गुरुओं को बनाया निशाना, बोल दी बेहद आपत्तिजनक बात
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए` के घर में रहने के लिए मजबूर एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन