इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंदिरा देवनानी का सोमवार देर शाम निधन हो गया। उन्होंने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक उन्हें 29 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें की, वह पिछले कई दिनों से बीमार भी चल रही थी, इंदिरा देवनानी की पार्थिव देह जयपुर के सिविल लाइन स्थित राजकीय निवास पर लाया गया है, जहां परिवारजन, करीबी मित्र उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसके बाद उनके परिजन मंगलवार को सुबह उनके पार्थिव देह को लेकर जयपुर से अजमेर के लिए रवाना हो गए।
इस दुखद खबर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि इंदिरा देवी जी का निधन अत्यंत दुःखद है और इस कठिन समय में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और उनके परिवार के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं, उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की, कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले।
pc- ndtv raj
You may also like

6 भाई बहनों में सबसे छोटे, मारुति सुजुकी में की नौकरी... कौन हैं IAS सचिन गुप्ता? जिन्हें अभय चौटाला ने धमकाया

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा बद्रीनाथ धाम, उमड़ा भक्तों का हुजूम

मुख्यमंत्री नीतीश ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर एनडीए के पक्ष में मांगा वोट

संजीव कुमार: जवानी में किए उम्रदराज रोल, अपने अभिनय से अमर किए कई किरदार

सर्दी में बार-बार बीमार पड़ते हैं? तो किचन की इन 5 मामूली चीज़ों को बना लें अपना डॉक्टर





