इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हाल ही में कई आईपीएस अधिकारियों तबादले हुए है। ऐसे में कई अधिकारी अब अपने ऑॅफिसों से विदा हो रहे है। इसी कड़ी में जयपुर (उत्तर) की डीसीपी राशि डोगरा डूडी की विदाई पार्टी बुधवार को न केवल विभागीय गरिमा बल्कि बॉलीवुड की चमक से भी सराबोर रही। राजस्थान पुलिस की यह विदाई पार्टी इस बार कुछ खास बन गई जब इसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन जैसे फिल्मी सितारे शामिल हुए।

पहुंचे थे दोनों अभिनेता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राशि डोगरा डूडी के स्थानांतरण पर आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें शाही अंदाज़ में बग्घी में बैठाकर भावभीनी विदाई दी गई। इसी कड़ी में जयपुर (उत्तर) की डीसीपी रहीं राशि डोगरा डूडी का तबादला जयपुर ग्रामीण एसपी के पद पर किया गया है। विदाई के अवसर पर विभागीय स्टाफ ने बग्घी में बिठाकर उन्हें कार्यालय से विदा किया, इस विदाई में खास बात यह रही कि अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन भी पहुंचे।

फिल्म शूटिंग कर रहे थे
दोनों अभिनेता इन दिनों जयपुर में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मौजूद हैं और डूडी के प्रति सम्मान जताने के लिए विशेष रूप से डीसीपी कार्यालय पहुंचे। पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में दोनों सितारों को देखकर जबरदस्त उत्साह नजर आया। हर कोई उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहता था और दोनों ने भी बिना हिचक स्टाफ के साथ बातचीत की, फोटो खिंचवाई और पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर राशि डोगरा डूडी ने भी अपने स्टाफ के साथ भावुक विदाई साझा की।
pc- x.com
You may also like
कनाडा में बनें नर्स, सालाना पैकेज जान मन में फूटेंगे लड्डू, कैसे मिलेगा BSc नर्सिंग में एडमिशन?
इन ˏ 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर, शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई
527 सैनिक शहीद, 1363 जवान घायल, 10000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर जंग...कारगिल विजय की कहानी
आज का कर्क राशिफल, 26 जुलाई 2025 : लाभदायक दिन है, कई तरफ से कमाई होगी
Aaj Ka Ank Jyotish 26 July 2025 : मूलांक 5 वालों की आय में होगी वृद्धि, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल