इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कानून मंत्री जोगराम पटेल का एक बड़ा बयान सामने आया हैं और उसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। साथ ही कहा हैं की विपक्षी दलों ने भारतीय सेना के मनोबल को कमजोर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां सेना के पराक्रम और देश की अखंडता के खिलाफ नकारात्मक और झूठी बातें फैलाकर गलत काम कर रही हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पटेल ने विपक्षी नेताओं के हालिया बयानों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा, ऐसे बयान पीड़ित परिवारों के दर्द को और बढ़ाते हैं। कानून मंत्री ने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के एक बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कथित तौर पर सेना के एक अधिकारी को जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया गया था।
खबरों की माने तो पटेल ने इसे निंदनीय करार देते हुए कहा, सेना पर पूरे देश को गर्व है। उस पर सवाल उठाना या किसी अधिकारी को अपमानित करना इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इसकी कठोर शब्दों में निंदा करते हैं।
pc- amar ujala
You may also like
गंधर्व कन्या का नृत्य देखकर इंद्र ने दिया था श्राप, इस वजह से रखा जाता है जया एकादशी का व्रत
Mission: Impossible के प्रशंसकों के लिए 7 बेहतरीन देसी फिल्में
चाय में माइक्रोप्लास्टिक का खतरा: जानें कैसे बचें
शहतूत के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके फायदे
जीवन में संतान की प्राप्ति व उन्नति के लिए रखें व्रत, जानें पूजन विधि और महत्व