इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (नाबाद 53) और करुण नायर (40) की शानदार पारियों के दम पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान 145 रन बना लिए हैं। हालांकि शुभमन गिल राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
शुभमन गिल इस पारी 16 रन ही बना सकें। इस दौरान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए। साल 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ ने चार मैचों में 602 रन बनाए थे। शुभमन गिल तीन पारियों में 601 रन बना चुके हैं। उनके पास अगली पारी में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो दोहरे शतकों की मदद से पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे।
pc- jagran
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
वीडियो वायरल करने के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री ने संजय राउत को नोटिस जारी करने की दी धमकी
बांग्लादेश में 'चुनाव से पहले सुधार' की दलील को बीएनपी ने खारिज किया, जल्द चुनाव कराने की मांग दोहराई
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरानˈ
पेंशनधारकों की बल्ले-बल्ले! 8वें वेतन आयोग से मिलेगी इतनी बड़ी राहत, जानिए कितना बढ़ेगा पैसा