इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से राजस्थान के राजाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। खबरों की माने तो राठौड़ ने बेनीवाल के बयान का विरोध जताते हुए कहा कि यह कुंठित मानसिकता है, उन्हें ऐसा बोलना नहीं चाहिए था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ ने आगे कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इतिहास पढ़ते नहीं हैं। उन्हें तेरी- मेरी करने से फुर्सत नहीं है। वो इतिहास पढ़ते, तो उन्हें राजस्थान का गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिलती तो वह ऐसी बात नहीं करते।
क्या कहा था बेनीवाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा था राजस्थान में एक-दो लोगों ने ही लड़ाइयां लड़ी हैं, बाकी तो लोग मुगलों के आगे जाकर दंडवत लेट जाते थे। बेनीवाल ने कहा था कि ये राजा तो युद्ध क्षेत्र से 70 किलोमीटर पहले ही अपनी बेटी लेकर पहुंच जाते थे और उन्हें मुगलों के सामने पेश कर देते थे।
pc- ndtv raj
You may also like
वक्फ कानून पर CJI का कड़ा रुख: 'पुख्ता प्रमाण के बिना अदालत हस्तक्षेप नहीं करेगी'
'4,000 करोड़ के मालिक की पत्नी हूं' वाला रौब दिखा गईं सोनम कपूर, साड़ी पहन नजर आईं महारानी जैसी सुंदर
बिहार के सरकारी स्कूलों में हेल्थ और वेलनेस की कक्षा अनिवार्य, शिक्षा विभाग ने जारी किया सख्त फरमान, जानें
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल रैंक पर किया गया पदोन्नत, भारत-पाक के बीच तनाव के दौरान दिया था ये बयान...
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक बोले, 'भारत को ऑपरेशन जारी रखना चाहिए था'