इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, भारी बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में बांध भर चुके हैं और उनके गेट खुले है, ऐसे में नदी-नाले भी उफान पर हैं। इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, शुक्रवार को राज्य के जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बाड़मेर, सीकर, राजसमंद, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई।
यहां हुई बारिश
मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 4 इंच तक बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान जताया हैं शनिवार को 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
pc- hindustan
You may also like
बेलारूस के राष्ट्रपति का इंटरव्यू
अब 'गर्व से स्वदेशी' बनने का समय है : मनसुख मांडविया
अर्थशास्त्रियों ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने की सराहना की
एबीवीपी नीत डूसू के 'स्वयंसिद्धा' कार्यक्रम में 1 सितंबर को मुख्य अतिथि होंगी सीएम रेखा गुप्ता
संसदीय समितियां न सिर्फ बजट आवंटन, बल्कि परिणामों का भी करती हैं मूल्यांकन: ओम बिरला