इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर थमा हुआ हैं, लोगों को बारिश से राहत हैै, कुछ कुछ जगहों पर हल्की बारिश का दौर जारी हैं, लेकिन अब एक बार फिर से प्रदेश मे भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की माने तो दो दिन बाद पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल मानसून शांत रहेगा। इसके बाद मानसून का यू टर्न लेगा।
होने वाली है भारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो दो दिन बाद शनिवार 26 जुलाई से मानसून फिर से एक्टिव होने वाला है। 26 जुलाई को कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर और टोंक में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अगले दिन यानी रविवार 27 जुलाई को 16 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अति भारी बारिश वाले जिलों में बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले शामिल है जबकि भारी बारिश की चेतावनी वाले जिलों में अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और पश्चिमी राजस्थान का पाली जिला शामिल है।
इन जगहों पर हुई बारिश
वहीं मौसम विभाग की माने तो बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक झुंझुनूं, कोटा, जयपुर और सीकर सहित कई जिलों में एक से दो इंच तक की बारिश हुई। बारिश के कारण अलग अलग जिलों में हादसे भी हुए, झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी में पुराना कच्चा मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। उधर चिड़ावा में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भी भरभराकर ढह गया था। झालावाड़ जिले के खानपुर में बरसाती नाला पार करते समय एक कार बह गई। कार में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित तीन लोग सवार थे।
pc- aaj tak
You may also like
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को तीसरा झटका, ओली पोप 71 रन बनाकर आउट, वाशिंगटन सुंदर को मिली सफलता
PPFˏ से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
क्यों ˏ लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
हर ˏ दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन
अब ˏ नहीं रहेगी कमजोरी। बस इस दवाई का करो सेवन, पुरुषों में भर जाएगी नई ऊर्जा