इंटरनेट डेस्क। नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में हिंसक प्रदर्शन और अशांति फैली हुई है। वहा देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सब इस्तीफा दे चुके है, लगातार हिंसा फैल रही है। इस बीच राजस्थान के लगभग 1000 नागरिक फंसे हुए हैं, इनमें जयपुर, उदयपुर और बाड़मेर के यात्री प्रमुख हैं। खासकर जयपुर और आसपास के गांवों से करीब 200 लोग शामिल हैं, ये सभी 28 अगस्त को तीन धाम यात्रा के लिए नेपाल गए थे।
खबरों की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क कर फंसे राजस्थानियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। खबरों की माने तो राजस्थान पुलिस ने विशेष सेल स्थापित कर 24×7 हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं।
खबरों की माने तो केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास के सहयोग से नागरिकों की सुरक्षित वापसी के प्रयास जारी हैं, मुख्यमंत्री और प्रशासन ने परिजनों से अपील की है, कि वे धैर्य बनाए रखे, हेल्पलाइन तथा दूतावास के निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी सुरक्षित घर लौट सकें।
pc- jagran
You may also like
WPL 2026 के लिए होंगे मेगा ऑक्शन, नए नियम जारी, इतने खिलाड़ियों को किया जा सकेगा रिटेन
वरिंदर घुमन का निधन: बॉडीबिल्डर और अभिनेता की कहानी
अंबिकापुर: 13 अक्टूबर को आईटीआई में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर गोकश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
खांसी सिरप केस के आरोपी रंगनाथन गोविंदन को नागपुर से छिंदवाड़ा ले जाया गया