इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। वहीं अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा। लेकिन इस मैच को जीतने के लिए भारत पर दबाव रहेगा। चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रवींद्र जडेजा एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार जडेजा इंग्लैंड में 1000 रन पूरा करने के करीब पहुंच गए हैं अगर वे मैनचेस्टर में 58 रन बना देते हैं तो ये कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। जडेजा ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाये लेकिन भारत यह मुकाबला 22 रन से हार गया।
जडेजा का यह लगातार चौथा अर्धशतक था। उन्होंने बर्मिंघम और लॉर्ड्स दोनों में जुड़वां फिफ्टी लगाईं। उनसे पहले इंग्लैंड में लगातार चार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले केवल दो भारतीय बल्लेबाज हैं, सौरव गांगुली (2002) और ऋषभ पंत (2022 और 2025)। लॉर्ड्स में आखिरी दिन उनकी नाबाद 61 रन की पारी टेस्ट की चौथी पारी में उनका पहला 50 प्लस स्कोर था।
pc- espncricinfo.com
You may also like
नटखट खेल महोत्सव का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार, कोसी में फिर गूंजेगा खेलों का शंखनाद
शहरी विकास के 20 वर्ष : लगभग 100 से अधिक शहरों में ढाँचागत सुविधाएँ मिलने से नागरिकों का जीवन बना आसान
मुख्यमंत्री ने गुजरात इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया
ग्रामीणों से वार्त्ता के बाद पीवीयूएनएल प्लांट की बाधा हुई दूर
प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी पहुंचे बागपत के परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर