इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रा हो गया। इसके साथ ही शुभमन गिल ने ग्राहम गूच, जो रूट और यशस्वी जायसवाल के साथ अपना नाम एक खास लिस्ट में दर्ज कर लिया है। गिल ने भारत की दूसरी पारी में 81 रन पूरे करने के बाद चल रहे भारत-इंग्लैंड सीरीज में 700 रन पूरे किए, जिससे वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में कम से कम 700 रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए।
बता दें कि इंग्लैंड के गूच पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए थे। भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज का रिकॉर्ड पिछले साल यशस्वी जायसवाल ने बनाया था। गिल हालांकि इंग्लैंड में अभी खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।
गिल भारतीय टीम के कप्तान हैं, और अपनी पहली टेस्ट सीरीज में उन्होंने 700 रन बनाए हैं। गिल इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, और अब वह सेना देशों में खेले गए टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज भी हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी को सराहा, किरेन रिजिजू ने कहा, 'यह लोकतंत्र की खूबसूरती है'
बंगाल पुनर्जागरण के युगपुरुष ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रूढ़िवादी कुरीतियों के खिलाफ उठाई आवाज
फैटी लिवर से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा : एम्स डॉक्टर प्रमोद गर्ग
राजस्थान: स्कूल में 5वीं की छात्रा से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाया, घर छोड़ने के बहाने करता था ऐसी हरकत
पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दिव्या देशमुख को विश्व चैंपियन बनने पर दी बधाई