इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट बैठक में नगरीय विकास, मेडिकल ट्यूरिजम और कर्मचारी सेवा नियमों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान कैबिनेट की बैठक में अनुकंपा नियुक्तियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। इसके अलावा राजस्थान लोकसेवा आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।
खबरों की माने तो राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि अब पूर्ण दिव्यांग राज्यकर्मियों के परिजनों को भी अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाएगा। इससे पहले यह सुविधा केवल मृतक या आकस्मिक रूप से अक्षम कर्मचारियों तक सीमित थी।
बैठक में राजस्थान शिक्षा सेवा नियमों में भी संशोधन को मंजूरी दी गई। इसके तहत नियुक्तियों, पदोन्नति और सेवा शर्तों को अधिक पारदर्शी और व्यावहारिक बनाया जाएगा। वर्ष 2025-26 में पदोन्नति के लिए 2 वर्ष की छूट दी जाएगी। यह छूट ऐसे कर्मचारियों को दी जाएगी, जिन्होंने विगत वर्षों में पदोन्नति का लाभ नहीं लिया है।
pc- etv bharat
You may also like
मैं फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के जरिए लोगों को एक प्रेरणादायक कहानी बताना चाहता था : अनुपम खेर
सीएम भूपेंद्र पटेल ने धरोई बांध क्षेत्र का किया निरीक्षण, बोले- 1100 करोड़ रुपए की लागत से तीन चरणों में होगा विकास
वर्तमान युग में एमबीए छात्र केवल निगमों और कम्पनियों तक सीमित नहीं: प्रो. एस.के. दुबे
जिलाधिकारी ने 11 स्किल यूथ आइकॉन अवार्ड प्रदान किये
दशाश्वमेध मंदिर में हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक