इंटरनेट डेस्क। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लगी आग से 8 लोगों की जान चली गई, लेकिन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार भाटी इसे मानने को तैयार ही नहीं हैं। उन्होंने हैरान कर देने वाला बयान दिया है, उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज की आग की वजह से मौत नहीं हुई है, भाटी के मुताबिक, रात करीब 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हॉस्पिटल अधीक्षक ने कहा कि आग से किसी की मौत नहीं हुई है, आग के चलते कोई अलग से घायल नहीं हुआ, धुएं की वजह से मरीजों को शिफ्ट किया गया, तब उनकी स्थिति गंभीर थी, आग की वजह से मौत नहीं हुई, क्रिटिकल मरीजों को शिफ्ट किया गया और कुछ जो गैस निकली, उसकी वजह से मौत हुई।
वहीं जबकि आग के चलते कई मरीजों को परेशानी हुई, यहां शेरु नाम के युवक ने बताया कि वार्ड में इतना घना धुआं था कि उसे अपनी मां दिख भी नहीं रही थीं, उसकी कोशिशें नाकाम रहीं, कुछ देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी मां की झुलसने से मौत हो गई है। वार्ड में हल्की चिंगारियां और धुआं देखते ही उसने अटेंडेंट्स को बताया था, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया।
pc- ndtv raj
You may also like
संविदाकर्मियों को लेकर Gehlot ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बात
भारत वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा रिन्यूएबल ग्रोथ मार्केट बनने को तैयार : आईईए
अमृतसर: श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ने ननकाना साहिब से जुड़े सरकार के फैसले को सराहा
पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स से बढ़ रहा दर्द? इन आसान टिप्स से पाएं राहत
कफ़ सिरप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी