Joke 1:
संता- ये किस चीज़ का खेत है?
किसा- ये कपास का खेत है,
जिससे कपड़े बनाये जाते है!
संता- इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है?
किसान बेहोश…!!
Joke 2:
संता इंटरव्यू देने जाता है..
इंटरव्यूवर- आपको कितने सालों का अनुभव है?
संता- सर जी माफ़ करना, कभी सालो पर ट्राई नहीं किया,
लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है…!!

Joke 3:
होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था.
पप्पू- बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं,
नीला, पीला, गुलाबी या हरा?
भाभी- देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो
लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए
Joke 4:
पति- तुम बहुत सुंदर और बहुत पतली भी लग रही हो..
पत्नी- I Love You Darling
“ऊपर लिखे मंत्र का दिन में तीन बार जाप
करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और
बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता.
शांति शांति शांति”

Joke 5:
संता और बंता एक दिन एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु
होने के बाद शोक सभा में गए.
शोक सभा में जाने के बाद वहां एक लड़की संता के पास
आई और उसे गले लगाकर रोने लगी.
इस घटना को कुछ देर तक बंता देखता रहा.
फिर बाद में लड़की को इशारे से पास बुलाकर बोला..
बंता- वो बुजुर्ग व्यक्ति रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे
जो को संता के लगते थे.
You may also like
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अद्यतन: 2025 में शुरू होने की उम्मीद
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
Shubman Gill ने इंग्लैंड की धरती पर में रच दिया इतिहास, कोहली को भी पिछे छोड़ रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता