अगली ख़बर
Newszop

Weather update: राजस्थान में 10 सितंबर के बाद मानसून पड़ेगा कमजोर, आज दो जिलों में बारिश का अलर्ट

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर अभी पूर्वी क्षेत्र में थोड़ा कम पड़ चुका है। लेकिन कई जिलों में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सोमवार को बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही के एरिया में डिप्रेशन सिस्टम के असर से बरसात हुई। इन जिलों में 1 से 2 इंच और कुछ जगहों पर ज्यादा बरसात देखने को मिली। शेष राजस्थान के हिस्सों में सोमवार मौसम साफ रहा, मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में मंगलवार को 2 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 10 सितंबर से राज्य में मानसून के कमजोर पड़ने और बारिश का दौर धीमा पड़ने की संभावना जताई है।

कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में 10 सितंबर से मानसून कमजोर पड़ने लगेगा। पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने से आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप निकलने लगेगी। हालांकि, मंगलवार को दो जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट है। इस बीच, बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा में आज यानी 9 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है।

pc- zee news

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें