Joke 1:
टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर
लेता था।
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।
Joke 2:
टीचर – ऑनलाइन क्लास के बाद
कोई डाउट हो तो पूछ लो ?
बच्चा – जो कंधे पर पोंछा रखकर
बीच में चाय देने आए थे.
वो आपके पति हैं क्या…?
Joke 3:
इंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,
टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या
क्या चीजें जरुरी हैं
पप्पू – नहीं पता मैडम
टीचर – अरे जो आता है वही बता
पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है सनम
Joke 4:
सोनू LKG में पढ़ता था.
एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने
कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत
किया करें … बच्चे गलत समझते हैं !”
Joke 5:
टीचर गोलू से – पांच में से पांच घटाने पर
कितने बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और
मैं 5 भटुरे तुझसे ले लूँ तो तेरे पास क्या
बचेगा ??
गोलू- छोले ।
You may also like
Rajasthan: सरकारी भर्तियों में कड़ा, पगड़ी और कृपाण पहनकर अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा
LIC को शेयर बाजार में भारी नुकसान, निवेश रणनीतियों पर उठे सवाल
AI की मदद से पुराने गानों को नया जीवन: 'सैयारा' का जादू
मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने PBBSc और MSc नर्सिंग परीक्षा परिणाम घोषित किए
भारत समेत 60 देशों पर अमेरिकी टैरिफ सात अगस्त से होगा प्रभावी,ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए