सोशल मीडिया पर आए दिन कई रील्स वायरल होती रहती है। कई रील्स ऐसी होती है जिन्हे देख हमारे होश उड़ जाते हैं। अब एक ऐसी ही रील वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी एक पल के लिए जरूर हैरान रह जाएंगे।। बाहर से झोपडी दिखने वाले घर के अंदर का किचन देख कर आप हैरान रह जाएंगे।
आज कल सभी मॉडर्न किचन चाहते हैं। चाहे शहर हो या गाँव सभी चाहते हैं कि उनका किचन मॉडर्न हो। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है ये वीडियो जहां कच्चे घर में इस तरीके से किचन बनाया गया है, जिसे देख कर आपको हैरानी होगी।
यहां देखिए वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Dream Homes Biaora (construction & Consultancy) (@dreamhomesbiaora)
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर कच्चा है जो खपरे और बांस की बल्लियों पर टिका नजर आ रहा है। दिखने में ये बिलकुल नॉर्मल झोपडी जैसा है लेकिन अगर आप किचन के अंदर घुसते हैं तो आपको एक मॉर्डन किचन नजर आ आएगा। यहाँ टाइल्स लगी है और घर में वो सारी चीजें मौजूद और इस तरीके से रखी गई है जैसे शहरों में किचन के सामान को रखा जाता है।
इस वीडियो को इंस्टा पर dreamhomesbiaora नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जितने में शहर वालो के मकान होते है उतने एरिया में सिर्फ किचन है। वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाईसाहब ये डिमांड पक्का घर की नई बहू ने की होगी।
You may also like
दिल्ली में आयोजित होगा इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026
ओयो होटल से जुड़ा मजेदार वीडियो हुआ वायरल
SC-ST अत्याचारों पर सरकार का 'अलर्ट', MP के 23 जिलों में 63 थाना क्षेत्र संवेदनशील घोषित, किए जाएंगे ये विशेष काम
शादी के मंडप में दहेज़ की अजीब मांग: दुल्हन को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया
सीट बेल्ट से घर का ताला बनाने का अनोखा जुगाड़ वायरल