Next Story
Newszop

Operation Sindoor का पाक आतंकी संगठनों में खौफ, पीओके से स्थानांतरित कर रहे हैं आतंकी ठिकाने

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत की सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का खौफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी संगठनों में इस कदर बैठ गया है कि उन्होंने अब अपने ठिकानों का स्थान ही बदलना शुरू कर दिया है। उनके इस काम में पाकिस्तानी सरकार भी पूरा साथ दे रही है। खबरों के अनुसार, अब जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे पाक प्रायोजित आतंकी संगठन अब अपने ठिकानों को पीओके से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की ओर स्थानांतरित कर रहे हैं।

सोची-समझी रणनीति के तहत ऐसा हो रहा है। आतंकी संगठनों द्वारा अब पीओके को भारतीय सटीक हमलों की चपेट में अधिक असुरक्षित माना जा रहा है। वहीं खैबर पख्तूनख्वा आतंकियों को ज्यादा सुरक्षित विकल्प लग रहा है। इसी कारण उन्होंने अपनी गतिविधियों का बड़ा हिस्सा वहां शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।

इसमें पाकिस्तान की सरकारी मशीनरी भी मददगार बनी हुई है। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पीओके में कुल 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए थे। इसमें कम से कम 100 आतंकी मारे गए थे।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now