खेल डेस्क। युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आज अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। भारतीय अंडर-19 टीम के इस युवा क्रिकेटर ने आज ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में 68 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही 14 साल के वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। वह अब तक 10 मैचों में 41 सिक्स लगा चुके हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। चंद ने 2011-12 के बीच 21 मैचों में 38 छक्के लगाए थे।
वहीं भारतीय सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2018 से 2020 के बीच 27 मैचों में 30 छक्के लगाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। संजू सैमसन ने 2012-14, 20 मैचों में 22 और अंकुश बैंस ने 2013-14 में 20 मैचों में 19 लगाए थे। वैभव सूर्यवंशी (70), विहान मल्होत्रा (70) और अभिज्ञान कुंडु (71) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय टीम ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 300 रन पर बनाए।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बेटे आर्यमन ने पापा परमीत की गर्दन पर देखा 'लव बाइट' तो योगिता के सामने शरमा गईं अर्चना, कहा- अबे पागल है क्या?
3 दिनों में 100 किमी की पदयात्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंची मां बमलेश्वरी देवी धाम, नारी शक्ति का दिया संदेश
अति पिछड़ा आबादी के लिए महागठबंधन के वादों से नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंध लगेगी?
कपालभाति से होगा चमत्कार! पेट, मस्तिष्क और त्वचा के लिए जरूरी है प्राणायाम
एक राजा था। वह एक दिन` अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।