इंटरनेट डेस्क। राजसथान के लोगों को भारी बारिश का कहर झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। मौसम विभाग की ओर से 12 जुलाई तक कई जिलों भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक प्रदेश के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हा सकती है।
कोटा और उदयपुर संभाग में आज और 10 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। वहीं कोटा संभाग के एक-दो स्थानों पर कल अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। वहीं विभाग की ओर से प्रदेश के जोधपुर संभाग के ज्यादातर जिलों मे आगामी 3-4 दिनों में बारिश में कमी होने का अनुमान जताया है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में अगले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से आगामी पांच दिनों में प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग की ओर से राजधानी जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझनूं, दौसा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के कई बांध हो चुके हैं लबालब
प्रदेश के कई जिलों में लोगों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ा है। इसके कारण उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई बांध लबालब हो चुके हैं। वहीं कई नदियां खतरे के निशान के कारीब आ चुकी हैं।
PC: zeenews.india8
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Gopal Khemka Murder Case Update: पटना के ही कारोबारी अशोक साव ने दी थी गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी!, 10 लाख में हुई थी डील
दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट
पति कमाने गया दुबई, पीछे से पत्नी ने रचाई नई कहानी! देवर के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई
टेटगामा टोला की घटना हृदयविदारक, दोषियों को मिले सख्त सजा-विधायक खेमका
पत्रकार को पितृशोक,शोक संवेदना करने वालों का लगा तांता