इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। आज भी कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। राजस्थान में आज भी लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक ही खर्च करने होंगे। यहां पर आज भी पेट्रोल की औसत कीमत 105.65 रुपए प्रति लीटर ही है। एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत यहां पर इतनी ही थी। वहीं डीजल की औसत कीमत भी राजस्थान में 91.05 रुपए प्रति लीटर ही है।
देश के प्रमुख शहरों में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए, डीजल 87.62 प्रति लीटर है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.76 डीजल 92.35 , कोलकाता में पेट्रोल 104.95 , डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
आमजन को है इस बात का इंतजार
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कब कमी होगी, इसका आमजन को इंतजार है। कीमतों में लम्बे समय से बदलाव नहीं हुआ है। दोनों ईंधनों की कीमतों में अन्तिम बार मार्च 2024 में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बड़ा बदलाव किया गया था। देश के कई शहरों में लम्बे समय से आमजन को एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है।
PC:kalingatv.
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
शांगहाई में आयोजित होगा 2025 विश्व एआई सम्मेलन
लॉर्ड्स टेस्ट : दूसरे सत्र में विकेट को तरसी भारतीय टीम, रूट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 153/2
हिमाचल प्रदेश : झंडूता में सरकारी स्कूल का आवासीय भवन खंडहर में तब्दील, मरम्मत की मांग
चीन में कन्फ़्यूशियस को मिलता है बहुत सम्मान, उनके नाम पर बना विशाल मंदिर
बिहार वोटर लिस्ट मामला: सुप्रीम कोर्ट में पक्ष और विपक्ष की तरफ़ से रखी गईं ये अहम दलीलें