जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जीएसटी स्लैब को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में देश के आम लोगों, छोटे कारोबारियों और किसानों को बड़ी राहत दी गई है।
इस संबंध में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में बीजेपी पर तंज करते हुए एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा की लोकसभा में 303 से 240 सीटें पहुंचने पर इनकम टैक्स भी कम हो गया एवं जीएसटी स्लैब भी घट गया।
63 सीटें कम होने में इतना लाभ है तो यदि भाजपा की लोकसभा में 150 सीटें कम हो जाएं तो जनता को मिलने वाला फायदा और भी अधिक बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई चीजों को टैक्स मुक्त कर दिया गया है। वहीं कई चीजों की जीएसटी को कम भी किया गया है।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो