इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के सामने हुए कार धमाके को लेकर एक बार फिर से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हमले के मुख्य संदिग्ध मुजम्मिल ने अब खुलासा किया कि उसने और उमर ने मिलकर लाल किले के सामने धमाके की साजिश रची थी। खबरों के अनुसार, जांच एजेंसियां की पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुजम्मिल अपने सभी साथियों के साथ मिलकर 26 जनवरी 2026 को लाल किले सहित दिल्ली की कई जगहों पर ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था।
मुजम्मिल ने पुलिस के सामने अपनी सभी साजिशों का पर्दाफाश कर दिया है। खबराें के अनुसार, मुजम्मिल ने जांच एजेंसियों के सामने स्वीकार किया कि वह दीवाली के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में धमाका करने वाला था, लेकिन बाद में उन्होंने हमले को पोस्टपोन कर दिया। इसके बाद उसने दीवाली के स्थान पर 26 जनवरी को धमाका करने की योजना बनाई थी।
अल-फलाह विश्वविद्यालय में वरिष्ठ डॉक्टर था मुजम्मिल
आपको बता दें कि मुजम्मिल फरीदाबाद की अल-फलाह विश्वविद्यालय में वरिष्ठ डॉक्टर था। वहीं, लाल किले के सामने कार धमाके को अंजाम देने वाला संदिग्ध उमर भी उसके साथ विवि काम करता था। पुलिस को इस बात का शक है कि दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के दौरान उमर की भी मौत हो गई है। पुलिस की शुरुआत जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्ली धमाके में कई पढ़े-लिखे और मेडिकल प्रोफेशनल्स शामिल थे।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

क्या आपने कभीˈ सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण﹒

पैर की नसˈ चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव﹒

बुढ़ापे में भीˈ जवानी ला देगा यह पौधा ! सिर्फ 7 दिन कर लें सेवन, नस-नस में दौड़ने लगेगी घोड़े सी ताकत﹒

आराध्या को जन्मˈ देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन﹒

रांची के विभिन्न हॉट स्पॉट पर पारंपरिक स्ट्रीट डांस ने मोहा सबका मन





