इंटरनेट डेस्क। पीएम मोदी के राजस्थान आगमन से पहले आज भजनलाल सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। भजनलाल सरकार ने इस बैठक में प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का बड़ा फैसला लिया है। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी दी है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि अब राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी, जो खेलों को विशेष प्रोत्साहन देगी। वहीं आज हुई कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने राजस्थान पर्यटन सेवा नियम में संशोधन किया गया है। चौथा प्रमोशन भी दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पीएम मोदी का 25 सितंबर को राजस्थान आने का कार्यक्रम है। वह बांसवाड़ा से प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार की लगभग 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की बांसवाड़ा से सौगात देंगे।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
स्मार्टफोन खरीदने के लिए बेहतरीन डील्स: Samsung Galaxy S24 Ultra और Z Fold 6
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ में Google Pixel 9 पर शानदार छूट
Flipkart पर iPhone 16 की शानदार बिक्री: जानें विशेष ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स
माँ विजयासन माता मंदिर प्रांगण में लोकगायन, भक्ति गीत और नृत्य नाटिका की हुईं प्रस्तुतियाँ
हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट! 23 सितंबर 2025 को क्या होगा?