इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है, वैसे अभी तक जो बारिश हुई हैं उससे कई छोटे बड़े बांध भर चुके हैं और उनके गेट खुले हुए है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, शुक्रवार को राज्य के जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बाड़मेर, सीकर, राजसमंद, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं आज भी बारिश का अलर्ट जारी है।
यहां हुई बारिश
मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 4 इंच तक बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान जताया हैं शनिवार को 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं।
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में आज मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज तो कई में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
pc- ndtv raj
You may also like
वैष्णो देवी हादसा: बुराड़ी के एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, दो बच्चे अस्पताल में भर्ती
पुणे: साउदर्न कमांड वॉर मेमोरियल में शुरू हुआ भव्य लाइट एंड साउंड शो
मुख्यमंत्री पटेल घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गणेशोत्सव में हुए सहभागी
पीकेएल-12 : यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 से हराया, गगन गौड़ा का शानदार प्रदर्शन
'हम' में बगावत, जीतन राम मांझी की बहू के खिलाफ उनकी पार्टी की जिला पार्षद सदस्य लड़ेंगी चुनाव