इंटरनेट डेस्क। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। कंपनियों ने आज भी दोनों ईंधनों की कीमतों को लेकर आमजन को राहत नहीं दी। दोनों ही ईंधनों की कीमतों में आज किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।
राजस्थान में पेट्रोल की औसत कीमत 105.60 रुपए प्रति लीटर है। वहीं राजस्थान में डीजल औसत कीमत की कीमत 91.04 रुपए प्रति लीटर ही है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। यहां आज पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए प्रति लीटर ही है। वहीं एक लीटर डीजल के लिए अभी 90.21 रुपए ही खर्च करने होंगे। देश के प्रमुख शहरों में भी आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72 प्रति लीटर, डीजल ₹87.62
मुंबई: पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता:पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
चेन्नई: पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34
नई कीमतों से आमआदमी की जेब पर पड़ता है सीधा प्रभाव
आपको बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियां की ओर से कीमतों को अपडेट किया जाता है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों के हिसाब से निर्धारित होती हैं। पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों से आम आदमी की जेब पर सीधा प्रभाव पड़ता है। मार्च 2024 के बाद से देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदला गया था।
PC:newsnationtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
धर्मस्थला में शवों को दफ़नाने वाले मामले में नया मोड़, शिकायत करने वाला झूठी गवाही के आरोप में गिरफ़्तार
मऊ में हादसा: संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति और पत्नी की रोड ऐक्सिडेंट में मौत, संपूर्णानंद के भी रहे थे VC
महिंद्रा की नई EVs का यूके में निर्यात योजना
Parivartini Ekadashi 2025 : परिवर्तिनी एकादशी का व्रत कब 3 या 4 सितंबर? जानें तारीख और पूजा विधि
Delhi News: बंटी-बबली फिल्म देखकर हुआ इंस्पायर, बने फर्जी प्रोड्यूसर; लड़की के परिवार से ठग लिए 24 लाख रुपए