इंटरनेट डेस्क। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में हमास के पूर्ण खात्मे की बात बोल दी है। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल को "यह काम खत्म करना होगा।" इसका मतलब हमास के पूर्ण खात्मे से है। उनके इस बयान से संयुक्त राष्ट्र महासभा में हंगामा भी देखने को मिला। खबरों अनुसार, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के दौरान कई देशों के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से महासभा कक्ष से बाहर चले गए। इस दौरान असमझी चीख-पुकार गूंजती रही।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने किया हमास के खिलाफ नेतन्याहू के अभियान का समर्थन
हालांकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की ओर से हमास के खिलाफ नेतन्याहू के अभियान का समर्थन किया गया है। महासभा में नेतन्याहू ने गाजा पर एक फोटो दिखाई है। जिस पर "THE CURSE" (शाप) शीर्षक था। इजरायली पीएम ने इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की, जो क्षेत्र में उनके राजनीतिक और सैन्य दृष्टिकोण के प्रमुख समर्थक रहे हैं।
इजरायल और हमास के बीच लम्बे समय से चल रहा है संघर्ष
आपको बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू कई बाद गाजा से हमास से खात्मे की बात बोल चुके हैं। इजरायल और हमास के बीच लम्बे समय से संघर्ष चल रहा है। इसके कारण गाजा में बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इजरायल में भी बड़ी मात्रा में जनहानि हुई है। इसी कारण अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेंजामिन नेतन्याहू के प्रति समर्थन कम होता जा रहा है और उनके खिलाफ गाजा में विनाशकारी युद्ध समाप्त न करने के लिए तीखी आलोचना हो रही है।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जिलाधिकारी ने नाटी इमली के भरत मिलाप मैदान का किया निरीक्षण
बाढ़ पीड़ितों के लिए फिर खुला अहरार फाउंडेशन का दिल, बांटे 50 लाख के चेक!
बोकारो नक्सली हमले के मुख्य आरोपी पर शिकंजा, NIA ने रांची कोर्ट में दायर की चार्जशीट
बाबा वेंगा का भविष्यवाणी रहस्य, क्या इस साल धरती पर उतरेगे दूर अन्तरिक्ष के प्राणी ?
बुहाना में करंट लगने से युवक की मौत, ढीले बिजली तारों ने ली जान