जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय और पोषण आहार में दूध की मात्रा बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय, पोषण आहार में दूध की मात्रा बढ़ाने, और आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपए व्यय करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की है।दिया कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में महिला अधिकारियों और निदेशालयों की मौजूदगी में विभाग की विभिन्न योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में दिया कुमारी ने 3 हजार 688 भवनों की मरम्मत के लिए समग्र शिक्षा अभियान से समन्वय कर शीघ्र कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने ;अमृत आहार योजना के अंतर्गत सप्ताह में 5 दिन वितरित किए जा रहें दूध की मात्रा बढ़ाकर वितरित किए जाने पर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ;न्यूट्रि-किट योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति जानी गई। दिया कुमारी ने इस बैठक में राज्य द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में किए गए उल्लेखनीय प्रदर्शन की भी सराहना की, जिसमें राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस योजनाओं की भी की समीक्षा
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बैठक में पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्र, आदर्श आंगनबाड़ी, सखी केंद्र, उड़ान योजना, नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, कौशल सामथ्र्य योजना, और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
इस मामले में चीन बढ़ा आगे तो एक्शन में आई भारतीय वायु सेना, अब विदेश से इस खतरनाक लड़ाकू विमान को खरीदने की तैयारी
BAN vs PAK Highlights: पाकिस्तान के फ्लॉप खिलाड़ी की ताबड़तोड़ बैटिंग, बांग्लादेश को आखिरी टी20 में मिली करारी हार
राजस्थान: अभयदास महाराज की कथा को लेकर विवाद जारी, पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज, राज्यपाल के रास्ता रोका, पढ़ें अपडेट
हमारी सरकार की प्राथमिकता सुशासन और पारदर्शिता के साथ विकास को आगे बढ़ाना है : सीएम रेखा गुप्ता
मैनचेस्टर टेस्ट : क्रॉले और डकेट का अर्धशतक, दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 225/2