इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बात प्रदेश के कई जिलों में लोगों को बारिश कहर झेलना पड़ा है। इसके कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि बारिश को देखते हुए प्रदेश सरकार भी सतर्क है। भजनलाल सरकार की ओर से जिलों को बाढ़ बचाव हेतु सहायता राशि जारी की गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में जलभराव और नदियों तथा बांधों के जलस्तर में हुई वृद्धि के संबंध में रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान बैठक में बताया गया कि संभाग मुख्यालय वाले जिलों को 20-20 लाख रुपए तथा अन्य जिलों को 10-10 लाख रुपए बाढ़ बचाव हेतु जारी किए जा चुके हैं।
शासन सचिवालय परिसर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर नियमित रूप से संचालित है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 36 जिलों में असामान्य और 5 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। छोटे बड़े सभी बांधों की कुल भराव क्षमता लगभग 13027 एमक्यूएम है जिसमें से 67 प्रतिशत भराव हो चुका है।
सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को दे दिए हैं ये निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि बारिश से उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर अधिकारी अलर्ट मोड पर कार्य करते हुए त्वरित कार्यवाही करें। नदियों, तालाबों और जलाशयों के जल स्तर संबधी अपडेट लेते हुए निचले और बाढ़ संभावित इलाकों में सतत निगरानी रखी जाए। एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और होमगॉड्र्स के दल पर्याप्त संसाधनों के साथ अलर्ट रहें। उन्होंने प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम को प्रभावी रूप से संचालित करते हुए हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया।
PC:lal dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
राजस्थान के ब्यावर में बड़ा हादसा! कैमिकल टेंकर के पलटने से मचा हड़कंप, ड्राईवर की मौत 3 लोग बुरी तरह झुलसे
हिंदू समुदाय के खिलाफ विषैले दवाओं का षड्यंत्र: वायरल वीडियो में खुलासा
महाराष्ट्र: 'पाखंडी बाबा' का काला सच! भक्तों को मारता था जूतों से, जबरन पिलाता था पेशाब – वायरल वीडियो देख लोग दंग…
मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस : वाहिद शेख ने कहा, 'हाईकोर्ट के फैसले से बेगुनाही साबित'
ENG vs IND 2025: “कोई भी हमें कुछ नहीं बता रहा है” आकाश चोपड़ा ने टीम चयन को लेकर गौतम गंभीर की आलोचना की