राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी मासूम बेटी की जान खतरे में डाल रहा है। यह मामला भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र के बंध बारैठा का है। जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को उमा शंकर नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ बंध बारैठा घूमने गया था। घूमते-घूमते उमा शंकर को रील बनाने का शौक हो गया और उसने अपनी मासूम बेटी को बांध के किनारे बने लोहे के एंगल पर खड़ा कर दिया, जो सीधे पानी के ऊपर था।
विडियो देखकर शायद आपकी भी रूह कांप जायें , रील के लिए किस तरह छोटी बच्ची को जानबूझकर हादसे का शिकार बनाया जा रहा है @PoliceRajasthan इनके ऊपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिऐ । pic.twitter.com/CZE8ovkEt3
— DILKHUSH MEENA (@dilkhushmeena53) July 6, 2025
वीडियो वायरल, पुलिस कर सकती है कार्रवाई
आपको बता दें कि इन दिनों भारी बारिश के कारण बांध लबालब भरा हुआ है और वहां गहराई भी काफी ज्यादा है। बच्ची को इस तरह किनारे पर बैठाना कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को हाथ से निकलता देख उमा शंकर ने उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी तक जानकारी नहीं जुटा पाई है और जांच जारी है।
बांध पर सुरक्षा बढ़ाई गई
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बांध पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। पुलिस लड़की के माता-पिता की पहचान कर रही है, जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
PM Kisan: 20वीं किस्त की तारीख तय! इस दिन सीधे खाते में आएंगे पैसे
Ladli Behna Yojana में हुआ बड़ा बदलाव! अब हर महिला को मिलेंगे ₹1,500 महीने के
HDFC Bank का लोन धमाका! अब मात्र इतनी कम EMI में मिलेगा लाखों का लोन
इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं? जानिए आसान स्टेप्स
अब कूलिंग में भी होगा स्मार्ट कंट्रोल – मिलिए Xiaomi के नए AC से