बांदा, 24 जून (Udaipur Kiran) । जनपद में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के क्रम में थाना कालिंजर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह क्षेत्र में गश्त एवं चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डीसीएम वाहन में क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर ले जाए जा रहे 61 बेजुबान पशुओं को बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थाना कालिंजर पुलिस ने तरहटी क्षेत्र से कटनी (मध्य प्रदेश) के रहने वाले तीन व्यक्तियों को उस समय पकड़ा जब वे एक डीसीएम में 06 भैंसें और 55 पड़वा/पड़िया को क्रूरता से भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके से डीसीएम वाहन भी बरामद किया है जिसका प्रयोग अवैध परिवहन में किया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
एसान कुरैशी पुत्र यासीन कुरैशी, निवासी भट्टा मोहल्ला, थाना रतनाथ, जनपद कटनी (म.प्र.),
सयेम खां पुत्र सलीम खां, निवासी जुगयाकाफ, थाना एन.के.जी., जनपद कटनी (म.प्र.) और
नफीस खां पुत्र गुलाम खां, निवासी जुगयाकाफ, थाना एन.के.जी., जनपद कटनी (म.प्र.) शामिल है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दीपेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कालिंजर, पवन कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी, गुढ़ा कला और कांस्टेबल राहुल राठौर शामिल रहे।
पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बरामद पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। थाना कालिंजर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
राजस्थान में बढ़ा सियासी तनाव! हनुमान बेनीवाल और भाई को मिला अंतिम नोटिस, अज खाली नहीं किया आवास तो होगी बेदखली
IGI Aviation Services: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पदों पर निकली भर्ती, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन
ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि : मिचेल स्टार्क
ENG vs IND: 'बैजबाॅल कहा हैं सर' लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर
'हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज