इस्लामाबाद, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के निकट उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान के नोशकी जिले में एक चेक पोस्ट पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान लेवी जवान तमाशबीन बने रहे। इनमें से पांच को अपने कर्तव्यों का पालन न करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार, यह हमला पिछले सप्ताह हुआ था। आतंकवादियों ने किशिंगी चेक पोस्ट पर कब्जा करने के लिए स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया। पोस्ट पर कब्जा करने के बाद उन्होंने जवानों के हथियार और उपकरण छीन लिए। मौके से भागने से पहले लेवी के वाहनों में आग लगा दी। अधिकारियों ने कहा है कि चेक पोस्ट पर तैनात लेवी जवान आतंकवादियों के हमले के दौरान प्रतिरोध करने में विफल रहे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में लेवी कर्मचारियों को दूरदराज और सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सीमा शुल्क संग्रह करने के लिए तैनात किया जाता है। यह जवान पुलिस की पहुंच से दूर सीमावर्ती जिलों और आदिवासी क्षेत्रों में पदस्थ किए जाते हैं। लेवी जवान खतरनाक और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
2025 का बेस्ट स्मार्टफोन कौन? Motorola Edge 60 Pro vs Xiaomi 14 Civi की टक्कर में खुला राज!
शबाना आजमी ने शेयर की 'पसंदीदा तस्वीर', सुनाया 'हम पांच' के सेट से जुड़ा किस्सा
लेखक से निर्देशक तक का सफर, मिलाप जावेरी ने 'मस्ती 4' की शूटिंग का किया आगाज
नैसकॉम ने भारत के फ्यूचर डिजिटल वर्कफोर्स को आगे बढ़ाने के लिए टैलेंट काउंसिल के गठन की घोषणा की
भक्ति से हो जाएंगे सराबोर, बिहार के छठ पर्व को समझना है तो देखें ये 5 गानें