भोपाल, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । पति- पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने अपने तीन साल के बेटे को जमीन पर फेंक दिया था। गंभीर घायल बालक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। चार दिन बाद गुरुवार उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब उस पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम उमरिया निवासी आजाद शाह का पत्नी मुस्कान से विवाद हो गया । आपसी झगड़ा इस सीमा तक बढ़ गया कि आजाद शाह ने अपने तीन साल के पुत्र तनवीर को जमीन पर फेंक दिया, जिससे तनवीर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए उज्जैन रेफर किया गया लेकिन डॉक्टर भी उसकी जान नहीं बचा पाए। पुलिस ने मुस्कान की शिकायत पर आजाद शाह के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बालक का चार दिन से निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था उसके सिर में अंदरुनी गंभीर चोट लगी थी। उसकी उपचार के दौरान गुरुवार मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए चरक अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल समाचार
भोपालः हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म मामले में एनएचआरसी ने दिए अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश