–निष्कासन के खिलाफ़ दाखिल याचिका पर बार काउंसिल के आदेश को हाईकोर्ट ने शून्य करार दिया
Prayagraj, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि बार एसोसिएशन के सदस्य के निष्कासन के खिलाफ बार काउंसिल को सुनवाई करने और आदेश जारी करने का अधिकार नहीं है. ऐसा कोई कानूनी प्रावधान नहीं है जो बार काउंसिल को यह अधिकार देता हो. इसके साथ ही कोर्ट ने एकीकृत बार एसोसिएशन माटी, कानपुर देहात के तीन सदस्यों के निष्कासन के सम्बंध में बार काउंसिल ऑफ Uttar Pradesh के आदेश को शून्य करार देते हुए रद्द कर दिया है.
न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार राय की खंडपीठ ने नरेश कुमार मिश्रा और तीन अन्य द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश दिया. याचियों को एकीकृत बार एसोसिएशन, माटी, कानपुर देहात की आम सभा के सदस्यों के पद से हटा दिया गया. इसके खिलाफ़ उन्होंने बार काउंसिल में आवेदन दाखिल कर निष्कासन को अवैध बताया. बार काउंसिल ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की. कमेटी ने निष्कासन पर रोक लगा दी, मगर अगले ही दिन अपना आदेश बदलते हुए रोक हटा ली. इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई.
सुनवाई के दौरान पीठ ने याचिकाकर्ताओं के वकील से पूछा कि क्या कोई कानूनी प्रावधान है, जो उन्हें राज्य बार काउंसिल के समक्ष आवेदन दायर करने की अनुमति देता है. वकील ने कहा कि एडवोकेट एक्ट 1961 के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत उक्त आवेदन दायर किया जा सके.
कोर्ट ने कहा कि याचियों द्वारा राज्य बार काउंसिल के समक्ष दायर आवेदन गलत था और सुनवाई योग्य नहीं है. कोर्ट ने कहा इसके आधार पर शुरू की गई कोई भी कार्यवाही शून्य थी. कोर्ट ने राज्य बार काउंसिल द्वारा पारित आदेश रद्द कर दिया और याचिका को इस छूट के साथ खारिज कर दिया कि वे बार एसोसिएशन द्वारा पारित निष्कासन आदेश के विरुद्ध कानून के तहत उपलब्ध उचित उपाय अपना सकें.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
अगस्त 2025 में टेलीकॉम बाजार में जियो की बढ़त और BSNL की वापसी
विशाखापत्तनम स्टेडियम में बल्लेबाजों या गेंदबाजों में से किसकी बोलेगी तूती? अगले 2 मैच यहीं खेलेगा भारत
यूरिन में आ रहा है प्रोटीन? नेचुरोपैथ` डॉक्टर ने बताया हल्के में न लें ये दिक्कत, जानें पेशाब से जुड़ी इस समस्या को
सुप्रीम कोर्ट में बिहार एसआईआर मामले की सुनवाई जारी, 3.66 लाख मतदाताओं के नाम हटाने पर सख्त सवाल
विजय राज की 'सोलमेट्स' का नया गाना 'हल्की-सी नमी' हुआ रिलीज