Next Story
Newszop

झांसी : अपराधियों का प्रदेश से हुआ पलायन तो जुलाई माह में 425 मुकदमे कैसे!

Send Push

कांग्रेस ने जिले के पुलिस थानों के जुलाई माह के प्रस्तुत किए आंकड़े

झांसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी ने शहर कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार के जीरो टॉलरेंस को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। उन्होंने सरकार के प्रदेश से अपराधियों के पलायन के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जब अपराधी पलायन कर गए तो फिर जुलाई माह में 425 मामले कहां से आए।

महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता व जिलाध्यक्ष देशराज रिछारिया ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस ने सरकार की स्वयं की पीठ थपथपाने को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की है। उन्होंने बताया कि जब अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है। कानून व्यवस्था चुस्त है। तो फिर एक माह में जिले के 26 थानों में 425 मुकदमे क्या दर्शाते हैं। जिसका सोर्स यूपी कॉप एप है। इसके अनुसार थाना नवाबाद में 50, सीपरी बाजार में 43, बरुआसागर – 30, प्रेमनगर 37, मऊरानीपुर 36, बबीना- 36, कोतवाली-35, चिरगांव- 29, पूंछ 28 मोंठ 24, गुसरांय 24, रक्सा- 23, सकरार- 18, गरौठा- 18, उल्दन- 16, बड़ागांव- 16, समथर- 13, टहरौली- 13, शाहजहांपुर-11, सदर बाजार- 11, लहचूरा-08, महिला नवाबाद- 08,, कटेरा-7, एरच-7, ककरबई- 5 व टोड़ीफतेहपुर-2 है। उन्होंने बताया कि इसमें कई मामले गम्भीर प्रवृत्ति के हैं जिनमें हत्या, लूट, डकैती, छेड़खानी जैसे अपराध शामिल है।

इस अवसर पर जिला प्रवक्ता एड. आशु ठाकुर, शहर प्रवक्ता मजहर अली, जिला सचिव अमित करौसिया, पूर्व पार्षद अखलाक मकरानी, शाहनबाज खान,संजीव गुप्ता, एम सी वर्मा, इमरान खान, राजेश रानी, एड. अलख पाल, मनीष अहिरवार व सचिन मौर्य, धीरज समधिया , शैलेष चतुर्वेदी, अशोक कौशल , गौरव त्रिपाठी व पवन तिवारी आदि मौजूद रहें। जिला मीडिया प्रभारी अमीर चंद आर्य ने आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now