Next Story
Newszop

मप्रः राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन पचमढ़ी में किया शुभकामनाओं का आदान-प्रदान

Send Push

– आर्मी बैंड ने देशभक्ति गीतों से बांधा समाँ, राज्यपाल ने 51 हज़ार रुपये की राशि देकर किया सम्मानित

भोपाल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन पचमढ़ी में आयोजित स्वागत समारोह में शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। राज्यपाल ने आमंत्रित अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल पटेल को लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल पटेल और आमंत्रित अतिथियों के समक्ष सेना के बैंड द्वारा देश भक्तिपूर्ण गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। बैंड की धुनों ने देशप्रेम और राष्ट्र- भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। राज्यपाल पटेल ने आर्मी बैंड को सुमधुर रागनियों पर आधारित प्रस्तुतियों के लिए 51 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस के स्वागत समारोह में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा, विधायकगण ठाकुरदास नागवंशी व विजयपाल सिंह, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, आई.जी. मिथलेश कुमार शुक्ला, नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना, एस.पी. डॉ. गुरकरन सिंह, राज्यपाल के परिसहाय नरेन्द्र सिंह रावत और मेजर श्रेयस दलवी, राज्यपाल पटेल के परिजन, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, सेना, पुलिस, न्यायिक सेवा, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, तकनीकी शिक्षा, उच्च एवं शालेय शिक्षा के मेधावी छात्र-छात्राएँ, उत्कृष्ट खिलाड़ी, उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी, पुरस्कार विजेता, समाजसेवी, पर्यावरणविद्, स्व-सहायता समूह के सदस्य और गणमान्य नागरिक शामिल थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now