हरिद्वार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली नगर क्षेत्र में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्यामपुर कोतवाली में तैनात ड्यूटी पर एक दरोगा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी की आकस्मिक मृत्यु से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक दरोगा वीरेंद्र गुसाईं वर्तमान में श्यामपुर थाने में तैनात थे।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह उन्हें कोतवाली नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में ड्यूटी पर भेजा गया था। अभियान के दौरान अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वीरेंद्र गुसाईं का अचानक चले जाना पुलिस विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति है। पुलिस महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वीरेंद्र गुसाईं की असामयिक मृत्यु को एक बड़ी क्षति बताया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मुहर्रम में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओ
डोभा में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत
इनर व्हील क्लब ने डॉक्टर्स डे पर दो चिकित्सकों को किया सम्मानित
ब्राजील : 2025 ब्रिक्स शासन संगोष्ठी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान मंच आयोजित
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : मुझे ऋषभ पंत को खेलते हुए देखना पसंद है- बेन स्टोक्स