Next Story
Newszop

काउंसिलिंग से दूर हुए मतभेद, नाै दंपति फिर साथ रहने को तैयार

Send Push

मीरजापुर, 25 मई . जिले में पारिवारिक बिखराव की बढ़ती घटनाओं के बीच एक सकारात्मक पहल देखने को मिली है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में संचालित ‘प्रोजेक्ट मिलन’ के तहत महिला परिवार परामर्श केंद्र को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को केंद्र में आयोजित काउंसिलिंग सत्र में नाै दंपतियों के बीच आपसी मतभेद काे भुलाकर दोबारा साथ रहने के लिए राजी हाे गए.

ये दंपति पिछले कुछ समय से पारिवारिक कलह, गलतफहमियों या अन्य कारणों से अलग-अलग रह रहे थे. काउंसिलिंग के माध्यम से विशेषज्ञों ने उनकी समस्याएं सुनीं और समझाने से उनके रिश्ते को फिर से जोड़ने का सफल प्रयास किया.

इस मानवीय प्रयास के दौरान महिला निरीक्षक शशि तिवारी, उप निरीक्षक रीता यादव, उषा सिंह, महिला आरक्षी सावित्री यादव, पिंकी जायसवाल, सपना तथा सदस्य निर्मला राय की विशेष भूमिका रही.

————

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now