पूर्व मेदिनीपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पांशकुड़ा इलाके में शनिवार रात एक बेकाबू तेज़ रफ़्तार लॉरी ने सड़क किनारे स्थित चार दुकानों को कुचल दिया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 के सिद्ध बाजार इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार, अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। इस घटना में सात से आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है। दुर्घटनाग्रस्त लॉरी को क्रेन की मदद से से हटाया गया।
सूत्रों के अनुसार, सिद्ध बाज़ार के पास एक लॉरी ने एक स्टेशनरी की दुकान, एक पान और एक मिठाई की दुकान को कुचल दिया।अनुमान है कि ड्राइवर नशे में था और गति पर नियंत्रण नहीं रख सका।
आशंका है कि उन दुकानों में मौजूद सभी लोग मारे गए होंगे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। क्रेन से घातक लॉरी को हटाकर बचाव कार्य तेज़ी से शुरू हुआ। वहां से दो लोगों के शव बरामद किए गए। मलबे से और शवों के बरामद होने की आशंका है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
इन 3 खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20I में साउथ अफ्रीका को दी मात, मफाका-रिकल्टन का प्रदर्शन गया बेकार
सोशल माडिया पर जिसे लोग समझ रहे थे HOT मॉडल, वो निकली मैकेनिक, ठीक करती है खराब गाड़ियां
चुनाव में हुई गड़बड़ी, हमारा एक ही सवाल चुनाव आयोग चर्चा कब करेगा: आनंद दुबे
मध्य प्रदेश : आधी आबादी को सशक्त बनाने की पहल, आर्थिक रूप से बन रहीं सबल
LPG सिलेंडर: अब उज्ज्वला योजना के तहत नहीं मिलेंगे 12 सिलेंडर, जानिए वजह