मंडी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । देशभक्ति के जीवंत प्रदर्शन में सरदार पटेल विश्वविद्यालय एसपीयू मंडी के छात्रों ने राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मंडी शहर की सड़कों पर एकता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक 100 फुट लंबे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को लहराया गया। यात्रा को एसपीयू, मंडी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रो. अवस्थी ने हर घर तिरंगा पहल के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, हर घर तिरंगा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत एक देशभक्तिपूर्ण पहल है जो प्रत्येक नागरिक को भारतीय ध्वज से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने के लिए आमंत्रित करती है, इसे घर लाकर और देश की आज़ादी के उपलक्ष्य में गर्व से इसे फहराकर। यह अभियान केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बारे में नहीं है, यह नागरिकों में देशभक्ति और एकता की गहरी भावना जगाने का एक आंदोलन है। तिरंगा यात्रा हमारी साझा विरासत और हमारे देश की आज़ादी के लिए दिए गए बलिदानों की याद दिलाती है।
प्रो. अवस्थी ने कहा कि यह यात्रा एक जीवंत अनुस्मारक के रूप में काम करे कि हर घर और हर दिल को गर्व, श्रद्धा और ज़िम्मेदारी के साथ तिरंगा धारण करना चाहिए। डॉ. राजेश शर्मा के नेतृत्व में जुलूस में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, सभी स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। यह यात्रा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर से प्रारंभ होकर तिब्बती मार्केट, बस स्टैंड, वल्लभ महाविद्यालय मुख्य द्वार से पड्डल मैदान होते हुए मुख्य परिसर में संपन्न हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
पुरस्कार ठुकराने वाले देशभक्त उमराव खान की कहानी जो आपको हैरान कर देगी!
कोडमदेसर तालाब क्षेत्र की नहर में डूबने से तीन की माैत
सड़क हादसा, खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत
Harshit Rana ने DPL 2025 में डाली बुलेट बॉल, बेल्स के हो गए दो टुकड़े; देखें VIDEO
धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव