नारनौल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नारनौल में बुधवार को गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘यात्राओं और कार्यक्रमों’ के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में जिला के अधिकारियों की बैठक ली. यह यात्रा 14 नवंबर को नारनौल पहुंचेगी जहां पर भव्य स्वागत किया जाएगा.
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस ऐतिहासिक आयोजन को गरिमामय और प्रभावशाली बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुट जाने के कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित ये यात्राएं महान गुरु साहिब के शांति, बलिदान और सांप्रदायिक सद्भाव के शाश्वत संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगी.
ये यात्राएं 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले भव्य समागम के साथ संपन्न होंगी. उन्होंने पुलिस को यात्राओं के सुचारू आवागमन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और यातायात को विनियमित करने के निर्देश दिए गए, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. नगर निकायों और लोक निर्माण विभाग को आयोजन स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल, मोबाइल शौचालय और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रमुख आयोजन स्थलों पर चिकित्सा टीमों और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर Superintendent of Police पूजा वशिष्ठ, एडीसी उदय सिंह, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, एसडीएम महेंद्रगढ़ कनिका गोयल, एसडीएम कनीना डॉक्टर जितेंद्र सिंह तथा सीटीएम डॉ मंगलसेन, नगर परिषद चेयरमैन कमलेश सैनी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like

डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को फिर परमाणु रेस में झोंका, अमेरिका 30 सालों के बाद करेगा न्यूक्लियर टेस्ट, चीन-रूस को जवाब

Petrol-Diesel Price: जयपुर से लेकर मुंबई तक आज ये है प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Bank Holiday: कल 31 अक्टूबर को इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देख लें RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट

30 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

दिल्ली MCD उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? पिछली बार BJP के कब्जे में थे 75% वार्ड





