रायसेन, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। इस घटना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। वहीं इस दुर्घटना की जांच को लेकर एक समिति बनाई जाएगी।
शनिवार देर रात करीब 3:30 बजे चेन्नई डिविजन से अंबाला डिवीजन की ओर जा रही मालगाड़ी की एक डिब्बा अचानक दीवानगंज स्टेशन के पास पटरी से उतर गया। यह घटना डाउन ट्रैक पर हुई, जिससे रेल पटरी के स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हो गए और रेल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और राहत-मरम्मत कार्य शुरू किया।
रेलवे पीआरओ ने बताया कि मालगाड़ी चेन्नई डिवीजन से चलकर अंबाला डिवीजन की ओर जा रही थी। मालगाड़ी में ऑटोमोबाइल लदा हुआ था। मिडिल लाइन से डाउन लाइन पर जाते वक्त लोको से 15वें नंबर का डब्बा ट्रैक से नीचे उतर गया। हादसे के चलते दो से तीन ट्रेनें प्रभावित हुईं, ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से निकाला गया।
बताया जा रहा है कि अगर पूरी मालगाड़ी उतरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रविवार शाम तक ट्रैक बहाल करने की कोशिश की जा रही है। रेलवे ने जांच कमेटी गठित करने की जानकारी दी है। जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। रेल हादसों की बढ़ती घटनाओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
———————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
दिल्ली के इंद्रलोक से शांतिपूर्वक निकला ताजिया
मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, एसआईआर को दी चुनौती
मुंबई: 1993 दंगों के मामले में 32 साल से फरार आरोपी वडाला से गिरफ्तार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की राय, 'जोफ्रा आर्चर से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए'
हरदा : आदिवासी बच्चों के लिए छात्रावास आज भी दिवास्वप्न बना