रायपुर 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आज रविवार काे आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित होगी।
रायपुर जिले में परीक्षा के लिए 90 केन्द्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ के 2 घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ के आधा घंटा पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर व मैनुअल तलाशी की जाएगी। केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती अनिवार्य होगी। उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर निगरानी रखेगा।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े और चप्पल पहनकर आएं। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि लाना पूरी तरह निषेध है। धार्मिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को समय से पहले रिपोर्ट करना होगा और अतिरिक्त जांच उपरांत ही प्रवेश मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
जमशेदपुर में बाढ़ के कारण निचले इलाकों की बस्तियां डूबी, एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
झारखंड के चाईबासा में माओवादियों के ठिकाने से 35 लाख रुपए बरामद
चिराग पासवान बताएं कब छोड़ रहे हैं एनडीए का साथ : मृत्युंजय तिवारी
तेज प्रताप को लेकर तेजस्वी ने किया बड़ा खुलासा, अनुष्का यादव प्रकरण के बाद पहली बार बड़े भाई पर बोले
यह अनोखा सवालˈ UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब