बकाया बेरोजगारी भत्ता और रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर नाराज किसान
अनूपपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में स्थित अडाणी ग्रुप के अनूपपुर थर्मल एनर्जी से प्रभावित किसानों ने मंगलवार को छतई से उमरदा जाने वाले मार्ग को सुबह से दोपहर तक जाम कर अपनी मांगों को लेकर के विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर राजस्व एवं अदाणी समूह के अनूपपुर थर्मल परियोजना के अधिकारी पहुंचे और किसानों की मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद दोपहर में किसानों का विरोध प्रदर्शन शांत हुआ.
यह है प्रमुख मांग
किसान यूनियन संघ उमरदा मझौली छतई ने अदाणी समूह के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनूपपुर थर्मल एनर्जी को दिए गए मांग पत्र कहा हैं कि 1 अप्रैल 2021 से दिसंबर 2024 तक बेरोजगारी भत्ता का भुगतान किसानों को जल्द से जल्द किया जाए. कंपनी बाहरी लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दे रही है उसमें सबसे पहले प्रभावित किसानों को रोजगार दिया जाए. प्रभावित परिवारों में जो भी किसान परिवार के सदस्य पेंशन की पात्रता रखते हैं उनके नाम नियमित रूप से जोड़ने की प्रक्रिया कीजाए. वर्तमान में कंपनी प्रबंधन मजदूरों से 12 घंटे कार्य ले रही है जिसे 8 घंटे किया जाए. कंपनी मजदूरों को कुशल अर्ध कुशल श्रेणी में जो भी मजदूरी भुगतान कर रही है वह ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थानों पर चस्पा किया जाए. अदाणी थर्मल पावर और किसानों के बीच नया करारनामा की प्रति किसानों को उपलब्ध कराई जाय. प्रभावित किसानों के वयस्क सदस्य को नौकरी में प्राथमिकता दी जाए. प्रभावित ग्रामीणों को एवं किसानों को पूर्व में संचालित एंबुलेंस एवं चिकित्सा तथा शिक्षा की सुविधा स्थाई रूप से लागू की जाए और शव वाहन की व्यवस्था भी की जाए. कंपनी परियोजना के अंतर्गत जो भी नौकरी के लिए वैकेंसी निकलती है उसे ग्राम पंचायत में चस्पा किया जाए. कंपनी को जो भी सप्लाई या फिर आवश्यकता हो उसे ग्राम पंचायत क्षेत्र में ही स्थानीय व्यक्तियों से लिया जाए. कंपनी 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को रोजगार नहीं दे रही है पात्र व्यक्तियों को रोजगार में उम्र की समय सीमा निर्धारित नहीं की जाए.
दोपहर तक किसानों ने किया हंगामा, कंपनी के अधिकारियों ने दिया आश्वासन
अनूपपुर थर्मल परियोजना (अदाणी समूह) से प्रभावित ग्राम उमरदा मझौली छतई के ग्रामीणों ने कंपनी कार्य स्थल के समीप आने जाने वाले अनूपपुर थर्मल के वाहनों को रोक दिया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. प्रभावित किसानों ने आरोप लगाया कि कंपनी लंबित बेरोजगारी भत्ते को प्रदान करने में मनमानी कर रही है 4 वर्षों से किसानों को यह राशि नहीं मिली जिसे अभी तक लंबित रखा गया है इसके साथ ही रोजगार प्रदान करने में भी कंपनी लेट लतीफी कर रही है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

शरीर किसी की प्रॉपर्टी... जन्नत जुबैर ने कुनिका, नीलम और तान्या पर निकाला गुस्सा, अशनूर को किया था बॉडी शेम

मप्र के गुना में जीप से कुचलकर किसान की हत्या कराने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

सिवनीः मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा गया ज्ञापन

आदर्श पांडेय ने बढ़ाया अमेठी का गौरव, यूपीएससी में पाई 28वीं रैंक

भूमिका नेहते: 17 साल की धावक ने जगाई कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में मेडल की उम्मीद




