नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी’ पर बरकरार रखा है। रेटिंग एजेंसी की ये रेटिंग एसएंडपी द्वारा 18 वर्षों में पहली बार भारत की रेटिंग में सुधार के कुछ ही दिनों बाद आई है।
फिच रेटिंग्स ने सोमवार को भारत के लिए जारी अपनी सॉवरेन रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ निम्नतम निवेश ग्रेड ‘बीबीबी’ पर बरकरार रखा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वृद्धि दर में मजबूती एवं राजकोषीय विश्वसनीयता में सुधार से संरचनात्मक मानकों में सुधार आएगा। फिच ने कहा, ‘‘भारत की साख को उसकी मजबूत वृद्धि और ठोस बाह्य वित्त का समर्थन प्राप्त है।’’
रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2025-26 में सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के समान है और 2.5 फीसदी के ‘बीबीबी’ औसत से काफी ऊपर है। फिच रेटिंग्स ने का है कि भारत का आर्थिक परिदृश्य समकक्ष देशों की तुलना में मजबूत बना हुआ है, हालांकि पिछले दो वर्ष में इसकी गति धीमी हुई है। एजेंसी ने कहा, ‘‘यदि प्रस्तावित माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार अपनाए जाते हैं, तो इससे उपभोग को बढ़ावा मिलेगा तथा वृद्धि संबंधी कुछ जोखिम कम हो जाएंगे।’’
उल्लेखनीय है कि एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने इसी महीने 14 अगस्त को भारत की साख को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी’ से बढ़ाकर ‘बीबीबी’ कर दिया था। रेटिंग एजेंसी ने 18 वर्ष में पहली बार भारत की साख को बढ़ाया था।
————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
प्याज बेचने वाला ये शख्स रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिसˈ से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना
तीन दिवसीय जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा राष्ट्रीय खेल दिवस 2025
झारखंड विधानसभा में गोड्डा एनकाउंटर पर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी तकरार, सीबीआई जांच की मांग
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'अजेय' की रिलीज को दी हरी झंडी, मेकर्स जल्द बताएंगे तारीख
आरोपी का था खतरनाक इरादा, रेहड़ी से लिया था चाकू, दिल्ली CM रेखा गुप्ता अटैक मामले में बड़ा खुलासा!