राजगढ़, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास चौराह स्थित ओवरब्रिज के समीप Saturday रात 10ः30 बजे इंदौर से मथुरा जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित भोपाल बाइपास चौराहा के समीप ओवरब्रिज के नीचे इंदौर से मथुरा जा रही कार क्रमांक एमपी 09 एमबी 8812 अनियंत्रित होकर चार पलटी खा गई. हादसे में चेतन(30)पुत्र रंभूदयाल मालवीय निवासी इंदौर, दुर्गेश मालवीय(25)साल निवासी इंदौर, छोटे जाटव (25)साल निवासी इंदौर और लक्की पटेरिया(20) साल निवासी इंदौर घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे डायल 112 के स्टाफ ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद लक्की पटेरिया निवासी इंदौर को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल तीन युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया है. बताया गया है कि कार सवार युवक इंदौर से मथुरा जा रहे थे, इसी दौरान भोपाल बाइपास चौराहा के समीप ट्रक को बचाने के फेर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

मयना में 12 हजार महिलाओं की 'लक्ष्मी भंडार' योजना तीन माह से बंद

आपदा में टूटे पुल का विकल्प न मिलने से खड्ड से होकर आ रही टैक्सी सवारियां सहित पलटी

विदेशों में नर्सों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने शुरू किया ओवरसीज रोजगार प्रोजेक्ट: राजेश धर्माणी

ये 4ˈ पत्ते रात में खाइए – सुबह तक आपका पेट, लिवर और आंतें हो जाएंगी एकदम क्लीन!﹒

बाथरूम मेंˈ बहू को टुकुर-टुकुर निहारता था, फिर एक दिन… ससुर की घिनौनी करतूत का भंडाफोड़﹒





